नीलमराज शर्मा, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई जनपद के पलोई गांव में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। इस दौरान अधिकारी ही नदारद रहे। यह नजारा देखकर पवई विधानसभा से बीजेपी विधायक पहलाद लोधी ने खुले मंच से अधिकारी कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर यात्रा में अधिकारी मौजूद नहीं रहेंगे तो हर गरीब तक हमारी सरकार की योजनाएं नहीं पहुंचेंगे , ऐसे में लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई होगी। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, हितग्राहियों को वितरित किए योजनाओं के हितलाभ

दरअसल पन्ना जिले के पवई जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पलोई में मोदी की गारंटी वाला रथ सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा लेकर पहुंचा था , गांव में यात्रा के लिए ग्राम पंचायत की ओर से शिविर का आयोजन किया गया यहां पवई विधानसभा से भाजपा के विधायक पहलाद लोधी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। लेकिन यहां जनपद सीईओ तहसीलदार विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद नहीं रहे। इससे विधायक जी को गुस्सा आ गया, उन्होंने खुले मंच अधिकारियों को चेतावनी दे डाली।

जबलपुर को सीएम की सौगात: 400 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, कहा- PM मोदी का नाम लेने भर से शरीर में आ जाता है रोमांच

MLA ने कहा कि सरकार इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना चाहती है लेकिन अधिकारी अगर मौजूद नहीं रहेंगे तो कैसे सरकार की योजनाएं गरीबों हितग्राहियों तक पहुंचेंगे उन्होंने अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सरकार की योजनाओं से कोई भी गरीब अगर योजनाओं से वंचित रहा तो ऐसे अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करवाऊंगा उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus