रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर नौगांव में चल रहे 69वां मेला महोत्सव इन दिनों विवादों के साथ-साथ अश्लील डांस की वजह से चर्चा में है। मेले का कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला डांसर अश्लील गानों पर ठुमके लगाती हुई दिखाई दे रही है। मंच के नीचे युवक नाचते हुए नजर आ रहे है। वहीं अधिकारी भी इसका लुत्फ उठाते हुई दिखाई दिए।
छतरपुर के नौगांव में 68वां मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन यह मेला इन दिनों विवादों के साथ साथ अश्लील डांस की वजह से चर्चा में है। जहां डांसर अश्लील गानों पर डांस करते हुई दिखाई दे रही है। ‘गोरी घुंघटा ना डाल हम तो चुनरिया से चीन गए’ और ‘जाओ चाहे दिल्ली मुंबई आगरा, नहीं मिलेगा ऐसा घाघरा’ जैसे सॉन्ग पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है। वहीं मंच पर ही नगर पालिका के अधिकारी आलोक जायसवाल बैठे हुए हैं, जो कि मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी भी है और जनता से डांस करने की कहते नजर आ रहे है।
अफसर साबह इस अश्लील डांस का रात के 11:00 बजे तक आनंद लेते रहें। इसके अलावा जब रात 12 बजे कार्यक्रम खत्म हो जाता है, तो नौगांव एसडीओपी (पुलिस) चंचलेश मरकाम वहां पहुंचते है और गानों की फरमाइश करते है। जिसके बाद एक बार फिर साहब के मन के गाने बजते है और साहब की आंखों के सामने राई नृत्य का अश्लील डांस नृत्यांगना एक बार फिर आधी रात को ठुमके लगाती है।
आपको बता दें कि यह मेला छतरपुर जिले के नौगांव में पिछले 68 वर्षों से लगाया जा रहा है और हर बार सांस्कृतिक कार्यक्रम इस मेले में कराए जाते थे, लेकिन इस बार नगर पालिका के अधिकारी ने मेले की ऐतिहासिक छवि खराब करने का काम किया है। जिसकी वजह से इस बार का मेला विवादों में है, जब इस बारे में नगरपालिका अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वे इस मामले में बोलने से बचते नजर आए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक