महाकुंभ. माघी पूर्णिमा स्नान पर्व को देखते हुए महाकुंभ में अधिकारी फील्ड पर उतर गए हैं. व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए DIG वैभव कृष्ण ने संगम इलाके में पैदल गश्त किया. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए पांटून पुल खोल दिए गए हैं. आज से कुंभ मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. DIG कुंभ वैभव कृष्ण ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि संगम आने जाने वाले निर्धारित रूट का ही प्रयोग करें.

वहीं कल्पवासियों के वाहनों के प्रवेश के लिए भी रूट निर्धारित किए गए हैं. माघ पूर्णिमा स्नान के बाद सभी कल्पवासी अपने घरों को वापस जाएंगे. सीएम के निर्देश के बाद कुंभ क्षेत्र की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो गई है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु माघी पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : भगदड़ मची तो दूसरे को आगे कर दिया..? Mahakumbh stampede को लेकर योगी ने लगाई ADG की क्लास, ट्रैफिक एडीजी से कहा- क्या आपको अंदेशा नहीं था?

52 अफसरों की तैनाती

बता दें कि माघ पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है. इसी कड़ी में अफसरों की तैनाती जारी है. जिसमें सीएम योगी ने STF चीफ अमिताभ यश को महाकुंभ भेजा है. सोमवार को अमिताभ यश विशेष विमान से प्रयागराज रवाना हुए थे. 4 SP, 5 ASP और 15 DSP को भी प्रयागराज भेज दिया गया है. 3 IAS और 25 PCS अधिकारियों को भी तत्काल महाकुंभ पहुंचकर व्यवस्था को संभालने के लिए कहा गया है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बिना समय गंवाए तुरंत प्रयागराज पहुंचें. ये सभी अधिकारी 17 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में रहेंगे. सचिव आशीष कुमार गोयल के साथ मिलकर वहां की व्यवस्था को संभालेंगे.