बाराबंकी. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह (गोप) ने आम जनता अधिकारियों और राजनीतिक दलों से लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि सोनभद्र वाराणसी और बरेली की घटना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चिंता पैदा करने वाली है. 10 मार्च की शाम योगी आदित्यनाथ की विदाई तय है. अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

अरविंद कुमार सिंह मतगणना स्थल नवीन मंडी के सामने पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. जिससे भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता बौखला गए है. बौखलाहट में लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रहे हैं. गोप ने कहा कि प्रशासन में बैठे सच्चे ईमानदार अधिकारियों किसानों नौजवान तथा लोकतंत्र में निष्ठा रखने वाले वे लोग जिन्होंने बदलाव के लिए वोट दिया है. एकजुट होकर आगे आएं. समाजवादी पार्टी उस रास्ते को अपनाएगी जिससे लोकतंत्र को बचाया जा सके.

उन्होंने सवाल किया कि जिन लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य और ओमप्रकाश राजभर पर हमला किया उनके खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई. चुनाव आयोग इन घटनाओं का संज्ञान ले और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि ईवीएम की गिनती समाप्त होने के बाद ही चुनाव आयोग डाक मतपत्रों की गिनती कराएं. उन्होंने कहा कि मतगणना में धांधली का कोई भी प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा. समाजवादी पार्टी ने प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की फौज मतगणना कराने के लिए उतारी है. इस दल में दो-दो अधिवक्ताओं को भी प्रत्येक विधानसभा उन्होंने सवाल किया कि जिन लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य और ओमप्रकाश राजभर पर हमला किया उनके खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई. चुनाव आयोग इन घटनाओं का संज्ञान ले और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें.

उन्होंने कहा कि ईवीएम की गिनती समाप्त होने के बाद ही चुनाव आयोग डाक मतपत्रों की गिनती कराएं. उन्होंने कहा कि मतगणना में धांधली का कोई भी प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा. समाजवादी पार्टी ने प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की फौज मतगणना कराने के लिए उतारी है. इस दल में दो दो अधिवक्ताओं को भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में शामिल किया गया है. उन्होंने मतगणना स्थल पर जैमर लगाने की भी मांग की ताकि मतगणना को प्रभावित न किया जा सके. उन्होंने कार्यकर्ताओं का हवन किया की पूरी मुस्तैदी के साथ लोकतंत्र के साथ छेड़छाड़ करने वालों का शांतिपूर्वक मुकाबला करें. इस अवसर पर एमएलसी राजेश यादव व अन्य सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.