रोहित कश्यप, मुंगेली. जिला पंचायत कार्यालय में चल रहे लोरमी विकासखण्ड के सचिवों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शनिवार को हंगामा मच गया. अधिकारी के व्यवहार का विरोध करते हुए सचिवों ने अधिकारी के इस व्यवहार का विरोध करते हुए प्रशिक्षण का बहिष्कार कर जिला पंचायत कार्यालय के बाहर सड़क पर प्रदर्शन करने करते हुए अधिकारी से दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगने की मांग की.

दरअसल, जब परियोजना अधिकारी रिमन सिंह ने अनियमितता व लापरवाही को लेकर अखरार पंचायत के सचिव धनेश जोगवांश को खरी-खोटी सुनाते हुए निलंबित करने की धमकी दे दी. इससे प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे सचिव आक्रोशित हो उठे और प्रशिक्षण छोड़कर वे जिला पंचायत कार्यालय के बाहर निकल  आए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. मामले में परियोजना अधिकारी रिमन सिंह में अपने ऊपर लगे आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सचिवों के कार्यो को व्यवस्थित करने की बात को लेकर फटकार लगाई गई, जिसके बाद वो नाराज होकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि कार्य मे लापरवाही करने वाले सचिवों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. अखरार सचिव के खिलाफ पहले ही फाइल फुटअप है.