सुदीप उपाध्याय, वाड्रफ नगर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ के बैनर तले बलरामपुर जिले में 32 संगठनों के अधिकारी कर्मचारी संघ ने जिला मुख्यालय बलरामपुर में आंदोलन किया. जिला पंचायत कार्यालय के सामने सभा का आयोजन कर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली.
अधिकारी कर्मचारी संघ में पहली बार 32 संगठन बलरामपुर जिले में एकत्रित हुए. फेडरेशन के सहसंयोजक एमएस आजाद ने बताया कि पूरे प्रदेश में 57 कर्मचारी संघ के अधिकारी कर्मचारी अपने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को पूरा करने के लिए कर्मचारी संघ 3 चरणों में आंदोलन कर रहा है. पहला चरण 1 दिसंबर को था, दूसरा चरण आज जहां पूरे जिले में उग्र आंदोलन किया गया, जबकि इसका तीसरा चरण 19 दिसंबर को रायपुर में होगा. जहां पर पूरे प्रदेश के चार लाख अधिकारी-कर्मचारी आंदोलन में शामिल होंगे.
आजाद ने कहा कि दिवाली से पहले सरकार ने कहां था कि उन्हें तोहफा दिया जाएगा, लेकिन सीएम ने कुछ भी नहीं दिया और कर्मचारियों को ठग दिया गया है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ को छोड़कर अन्य कई राज्य कोरोना काल में भी अधिकारी व कर्मचारियों को उनके बढ़े हुए इंक्रीमेंट दिए हैं, लेकिन अब तक छत्तीसगढ़ सरकार किसी प्रकार का पहल नहीं की है.