योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में भ्रष्टाचार का खेल जारी है। घर बनाने के लिए अनुमति देने के नाम पर अधिकारी खुलेआम घूस मांग रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित ने महापौर के सामने ही फोन लगाकर स्पीकर पर रखा और भ्रष्टाचार का लाइव सबूत दे दिया। जिसके बाद अफसर के मुंह से घूस मांगने की बात सुनकर खुद मेयर हैरान रह गईं।
दरअसल, एक फरियादी युवक ने महापौर को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि उससे भवन निर्माण की अनुमति देने के बदले पैसे मांगे जा रहे हैं। रिश्वत देने के बाद भी उसे अनुमति नहीं दी गई। महापौर जब यह नहीं मान सकीं तो युवक ने उनके सामने ही फोन लगाकर स्पीकर पर अधिकारी से पैसों की बात कर दी। इस दौरान उसने पैसे तो मांगे ही, साथ ही कौन, कितना पैसा ले रहा है, इसका खुलासा भी कर दिया। जैसे ही फोन बंद हुआ, सब हैरान रह गए।
युवक ने राजस्व विभाग के आरआई और डायवर्सन से लेकर नामांतरण करने वाले सभी कर्मचारियों पर आरोप लगाए हैं। सरकारी खर्च के अलावा किसी ने 10 तो किसी 8 हजार रुपए की मांग की है। इस मामले में महापौर शारदा सोलंकी ने कहा कि हमारे कर्मचारी के खिलाफ शिकायत की गई है। मामला कर्मचारी का लेन-देन का है। सारे तथ्य सब लोगों के सामने आ गए हैं। सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

