कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की महत्वाकांक्षी राहवीर योजना सड़क हादसों में घायलों को नई जिंदगी दे रही है, लेकिन ग्वालियर में एक महिला की जान बचाने वाले युवक ने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

युवक का आरोप है कि योजना के तहत मिलने वाली 25 हजार की राशि को अधिकारी स्वीकृत करने में टालमटोल कर रहे हैं, जबकि पूरी रिपोर्ट का सत्यापन हो चुका है. युवक ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से योजना के तहत राशि दिलाने की गुहार लगाई है.

दरअसल, ग्वालियर के कछुआ गांव का रहने वाला पवन खरे ई-रिक्शा चलाता है. बीती 17 सितम्बर को सुबह के वक्त जब वह थाटीपुर इलाके के शास्त्री नगर गेट के सामने से गुजर रहा था, तब उसने देखा कि एक महिला को स्कूटी सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई. उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा था. ऐसे हालात में पवन खरे ने आगे आकर घायल महिला को मुरार जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही महिला के नंबर से परिजनों को फोन कर अस्पताल बुला लिया. तब मालूम हुआ कि महिला का नाम बसंती नामदेव है. मौके पर पुलिस को भी सूचना दी गई. जहां उसे राहवीर योजना के बारे में पुलिस ने बताया.

ऐसे में पुलिस की सत्यापन रिपोर्ट पर आगे प्रशानिक अधिकारियों ने फ़ाइल आगे बढ़ाई, लेकिन योजना के तहत मिलने वाली राशि नहीं मिली. ऐसे में अधिकारियों की टालमटोल करने की शिकायत वह कलेक्टर की जनसुनवाई में लेकर पहुंचा. उसके साथ बसंती नामदेव का बेटा राजेश नामदेव भी साथ मौजूद रहा. सीनियर प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में मामला पवन की शिकायत के बाद आया.

शिकायतकर्ता युवक पवन खरे का कहना है कि यदि लोगों को राहगीर योजना के तहत पात्र होने के बाद सम्मान राशि नहीं मिलेगी तो लोग योजना के प्रति नकारात्मक भाव बना लेंगे. ऐसे में युवक पवन खरे ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से जल्द से जल्द राहवीर योजना की राशि दिलाए जाने की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले में ज्वाइंट कलेक्टर सुरेश बरादिया ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मामले का समाधान करते हुए युवक को सम्मान राशि दिलाए जाने के निर्देश दिए है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H