लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर राजपथ में हुए झांकी प्रदर्शन में यूपी को प्रथम स्थान मिला है. सीएम योगी ने इसकी प्रदेशवासियों को बधाई दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री किरन रिजूजू ने दिल्ली कैंट स्थित राष्ट्रीय रंगशाला में 28 जनवरी को आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में यूपी प्रदेश के अधिकारियों को पुरूस्कार सौपा है.
झांकी के लिए मिले प्रथम पुरुस्कार को अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा। इस मौके पर सीएम योगी ने अधिकारियों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही भव्य झांकी की टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमुख सचिव एसपी गोयल, एसीएस सूचना नवनीत सहगल, एसीएस होम अवनीश अवस्थी तथा निदेशक सूचना शिशिर औऱ अन्य अधिकारीगण मौजूद थे.
बता दें कि 72वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर यूपी की तरफ से अयोध्या के श्रीराम मंदिर का मॉडल दिखाया गया है. इसके अलावा झांकी में अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव की झलक भी दिखाई पड़ी थी। झांकी के अगले हिस्से में महर्षि वाल्मीकि की एक प्रतिमा विराजमान थी. इसके पीछे राम मंदिर का प्रारूप मौजूद था. इस झांकी को प्रथम पुरूस्कार मिला है.