कुंदन कुमार/पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के सत्याग्रह को लेकर अब प्रशासन की भी नींद खुल गई है. प्रशासन के बड़े अधिकारी कल देर रात धरना स्थल पर पहुंचे और सत्याग्रह अभ्यर्थियों से बातचीत की. बातचीत का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रशासन के लोग उनसे कह रहे हैं कि निश्चित तौर पर आपकी क्या मांगे हैं, हम आपकी मांग को जानने आए हैं. 

‘लाठियों से पीटा जा रहा है’

उन्होंने कहा कि आप लोग कानून हाथ में ना लें और प्रतिबंधित इलाका में किसी भी परिस्थिति में धरना प्रदर्शन ना करें और प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ है. इस पूरे मामले में अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोगों की एक ही मांगे है कि री-एग्जाम होना चाहिए. अभ्यर्थियों ने प्रशासन से सीधे तौर पर कहा कि हम लोगों को लाठियों से पीटा जा रहा है.  

तालमेल बैठाने की कोशिश 

इस पूरे मामले पर अभ्यर्थियों ने यह भी कहा है कि हम लोगों की मांग है, उस मांग का क्या होगा? उन्होंने कहा कि इन्हीं मांगों को समझने हम लोग आए हैं और आपकी निश्चित तौर पर मांगों के बारे में आगे हम लोग बातचीत भी करेंगे. इस वीडियो में अभ्यर्थियों और सदर एसडीएम और पुलिस के अधिकारियों के बीच बातचीत में अभ्यर्थियों से पूरे मामले में तालमेल बैठाने की कोशिश प्रशासन अब कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बर्थडे पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर