रायपुर। समाज कल्याण विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने माना स्थित राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र के सभाकक्ष में 2015 बेच के डिप्टी कलेक्टरों से संवाद किया। उन्होनें कहा कि अधिकारियों का दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील होना आवश्यक है। जब आप अपने फील्ड में जाए, तो अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयत्न करें।उन्होनें डिप्टी कलेक्टरों को समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के साथ साथ दिव्यांगता के प्रकार,दिव्यांगजन अधिनियम और विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी दी.
सोनमणि बोरा ने विभाग द्वारा तृतीय लिंग समूह के व्यक्तियों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तृतीय लिंग के व्यक्तियों के परिचय पत्र बनवाए जा रहे है। उनका मेडिकल बोर्ड है, जिसमें मनोचिकित्सक भी होते हैं। तृतीय लिंग के व्यक्तियों को अधिक से अधिक कौशल विकास योजना से जोड़ने प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 2015 बेच के 22 डिप्टी कलेक्टरों की ट्रेनिंग प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी निमोरा में चल रही है। प्रशिक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टरों ने दिव्यांगजनों हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे गेट लेब, फिजिकल रिफरल रिहैबिली टेंशन सेन्टर का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने परिसर में कदम का पौधा, विभाग के डायरेक्टर संजय अलंग ने बादाम का पेड़, प्रशासनिक अकादमी के प्रशिक्षण संचालक डी.एल.वर्मा तथा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के मनीष ने नीबू के पेड़ लगाए।