राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खडेलवाल ने प्रदेश कार्यालय में पहली विस्तृत बैठक ली। जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष और मोर्चों के अध्यक्ष शामिल हुए। हेमंत खंडलवाल ने बैठक में कहा कि पदाधिकारियों को प्रदेश कार्यालय की जगह जिलों में दिखना चाहिए।
सोमवार को दोपहर में शुरू हुई बैठक लंबे समय तक चली। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि हम सब एक विचार के लिए काम करते हैं। हमारे लिए संगठन सर्वोपरि है। कई कार्यकर्ता सातों दिन भोपाल में रहते हैं। कुछ मोर्चों के पदाधिकारी 4-5 दिन भोपाल में दिखते हैं। जिनके पास जो दायित्व है, वो वहीं काम करें।
ये भी पढ़ें: MP BJP संगठन से जुड़ी बड़ी खबर: अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल की पहली बैठक, भाजपा की नई टीम और हरदा घटना पर कही ये बात
उन्होंने कहा कि सभी अपने दौरों के कार्यक्रम बनाएं। हर महीने के कार्यक्रमों का कैलेंडर बनाकर काम करें। हेमंत ने कहा कि मैं अपने परिवार से अकेला राजनीति में हूं। मेरे नाम से किसी पर भी भरोसा नहीं करें। जिला कार्यालयों पर जो काम अधूरे हैं, जिन जिलों में पार्टी का भवन नहीं है, वहां प्राथमिकता के साथ जिला कार्यालयों का भवन बनाने का काम होगा।
ये भी पढ़ें: हरदा लाठीचार्ज पर सियासी घमासान: BJP MLA ने कहा- टाली जा सकती थी घटना, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने बताया कांग्रेस का षड्यंत्र
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें