चंडीगढ़. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए लगातार काम कर रही है. इस दिशा में काम करते हुए स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह और विधायकों की हाजिरी में नगर निगम कमिश्नर पटियाला, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) पटियाला के अलावा नगर कौंसिल/नगर पंचायत नाभा, राजपुरा, समाना, पातड़ां, सन्नौर, भादसो, घग्गा, घन्नौर, देवीगढ़, मालेरकोटला, अहमदगढ़ और अमरगढ़ के साथ अलग-अलग विकास कार्यों संबंधी समीक्षा बैठक करते हए अधिकारियों को चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
बलकार सिंह ने अधिकारियों से कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है. इसलिए, यदि किसी नगर कौंसिल/नगर पंचायत को विकास कार्यों के लिए और अधिक फंडों की जरूरत हो तो वह अपने हलके के विधायक से संपर्क कायम करके एक्शन प्लान समेत मुकम्मल प्रस्ताव मुख्य दफ्तर चंडीगढ़ को भेजना सनिश्चित बनाएं.
इस मौके पर विधायकों में अजीतपाल सिंह कोहली, हरमीत सिंह पठानमाजरा, गुरदेव सिंह देव मान, गुरलाल सिंह घन्नौर और डा. मुहम्मद जामिल- उर-रहमान के अलावा स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव अजॉय शर्मा, पी.एम.आई.डी.सी. के सी.ई.ओ. दीप्ति उप्पल और स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर उमा शंकर गुप्ता, कार्य साधक अफसर नगर कौंसिल/नगर पंचायत और विभाग के अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित थे.
- Christmas की छुट्टियों में कर रहे घूमने का प्लान ? तो इस बार जाएं Seven Sisters….
- Saurabh Chandrakar Viral Video : महादेव की कथा सुन रहा महादेव एप का सरगना सौरभ चंद्राकर, जांच एजेंसियों के दावों पर उठ रहे सवाल
- पंजाब के प्लेवे स्कूलों के लिए गाइडलाइन तय, जाने मंत्री बलजीत कौर ने क्या कहा
- ‘तलाक चाहिए तो पत्नी को दो 5 करोड़ रूपये…’, डिवोर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानें क्या है पूरा मामला
- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई: 144 किलो गांजा बरामद, 22 लाख आंकी गई कीमत, 2 तस्कर गिरफ्तार