योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के पोरसा क्षेत्र के धर्मगढ़ गांव में एक किसान के घर पर लगे लौकी के पौधे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच रखा है। बात कुछ यूं है कि इस पौधे पर पांच फीट नौ इंच लंबी लौकी लगी है, जिसकी लंबाई अप्रत्याशित रूप से बढ़ रही है। इस अनोखी लौकी को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में किसान के घर पहुंच रहे हैं।

MP में नए साल के नाम खूब छलके जाम: दो दिन में गटक गए 61 करोड़ की शराब, मंगलवार न होता तो बन जाता सबसे बड़ा रिकॉर्ड!

धर्मगढ़ निवासी किसान अन्नू सिंह चौहान ने बताया कि उनकी खुद की लंबाई पांच फीट छह इंच है, लेकिन उनके घर में लगी इस बेल पर लौकी की लंबाई उनसे भी ज्यादा है। अन्नू सिंह ने बताया कि इस बेल का बीज उन्होंने कहां से खरीदा, यह उन्हें याद नहीं है। हालांकि, उन्होंने बताया कि पिछले साल भी इसी बेल पर इससे भी बड़ी लौकियां उग आई थीं।

दोस्त की पत्नी से अफेयर के शक में खूनी वारदात… जिगरी ने जिगरी को सुलाई मौत की नींद, जानिए कैसे हुआ अंधे कत्ल का पर्दाफाश

वर्तमान में जो बेल लगाई है। उसके लिए अगस्त महीने में बीच रोपा था, जिसमें जब लौंकी आई तो उसकी लंबाई भी लगभग छह फीट तक पहुंच गई। आमतौर पर लौंकी की लंबाई डेढ़ से दो फीट तक देखने को मिल जाती है। लेकिन अन्नू सिंह के घर में लगी लौंकी की लंबाई इससे दो गुना से भी ज्यादा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m