जिनेवा। कोरोना को लेकर देश-दुनिया पर आए संकट के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉक्टर टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने बड़ी बात कही है. उन्होंने दो साल के भीतर दुनिया के कोरोना वायरस से मुक्ति पाने की बात कही है. यह अवधि स्पेनिश फ्लू को खत्म करने में लगे समय से कम है.

डॉक्टर घेबरेयेसस ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिनेवा मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि दो साल के भीतर इस महामारी पर काबू पा लेंगे. उन्होंने सन् 1918 में फैले स्वाइल फ्लू की महामारी से जल्द कोरोना पर काबू पा लेने का भरोसा जताया है.

हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि सन् 1918 के मुकाबले आज दुनिया वैश्विकरण, यातायात के बेहतर साधन और देशों के बीच संपर्क की वजह से बहुत तेजी से महामारी के फैलने के खतरे से जूझ रहा है.