कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देशभर में जहां आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाने के साथ उनके विचारों को जीवन में अमल करने की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी ओर ग्वालियर में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और उनके सहयोगी नारायण आप्टे की विचारधारा को लेकर गोष्ठी का आयोजन हुआ.

इसे भी पढ़ेः By-election: BJP चुनाव प्रबंधन की बैठक संपन्न, प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ने कहा- जल्द होगा उम्मीदवारों का ऐलान

दरअसल, दौलतगंज स्थित हिंदू महासभा कार्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी में नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ गोडसे विचारधारा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग उठाई है. इतना ही नहीं हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने एक बड़ा ऐलान भी किया है. उन्होंने आने वाले वक्त में देश भर में नाथूराम गोडसे की मूर्तियां लगाने की बात का एलान भी किया है.

इसे भी पढ़ेः CM शिवराज ने UPSC टॉपर जागृति अवस्थी के साथ किया पौधारोपण, बोले- परिवार का नहीं MP का मान बढ़ाया!

आपको बता दें कि इस विचार गोष्ठी में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के साथ पाकिस्तान को तोड़कर भारत में जोड़ने और जरूरत पड़ने पर कराची पर बम फेंकने जैसे विवादित नारे भी लगाए गए. हिंदू महासभा ने आरोप लगाया है कि महात्मा गांधी की वजह से देश का बंटवारा हुआ था, इसलिए उनका वध कर गोडसे फांसी के फंदे पर झूल गए. उनका भी कहना है कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी खुद हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं.

इसे भी पढ़ेः आलेख : गांधी कोई व्यक्ति नहीं, एक दर्शन और विचार है, जो कभी मरता नहीं!