स्पोर्ट्स डेस्क. खेलों की दुनिया में अब भारत अपनी एक अलग ही पहचान बना रहा है. धीरे-धीरे हर खेल में भारतीय खिलाड़ियों की धमक देखने को मिलने लगी है. जिम्नास्ट जैसे खेल में भी भारतीय खिलाड़ी अब मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. मेलबर्न में इन दिनों जिम्नास्ट का वर्ल्ड कप चल रहा है. जहां भारतीय महिला जिम्नास्ट अरुणा रेड्डी ने इतिहास रच दिया है. हैदराबाद की अरुणा ने वर्ल्ड कप में कांस्य पदक अपने नाम किया.

अरुणा ने रचा इतिहास
वर्ल्ड कप में अरुणा रेड्डी ने कांस्य पदक जीतकर ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो अबतक कोई भी भारतीय जिम्नास्ट नहीं कर सका है. जिम्नास्ट के वर्ल्ड कप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं अरुणा. भारत की अरुणा रेड्डी ने वॉल्ट में 13.649 प्वाइंट हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में स्लोवाकिया की खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि एमिली वाइट हेड को सिल्वर मेडल मिला.

अरुणा का पहला इंटरनेशनल मेडल
हलांकि ये अरुणा का पहला इंटरनेशनल मेडल है. वो साल 2013 वर्ल्ड आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप, 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2014 एशियन गेम्स, और 2017 एशियाई चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुकी है.

वर्ल्ड कप में 4 भारतीय खिलाड़ी
अरुणा के अलावा इस वर्ल्ड कप में 4 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इतना ही नहीं पहली बार जिम्नास्ट में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अपने-अपने इवेंट के फाइनल में जगह भी बनाई है.