OIC Statements On Kashmir Elections: ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) पाकिस्तान (Pakistan) के सुर में सुर मिलाते हुए एक बार फिर से कश्मीर (Kashmir) का राग अलापा है। साथ ही भारत (India) को हेकड़ी दिखाते हुए जम्मू-कश्मीर विस चुनाव (Jammu & Kashmir Assembly Elections) को मानने से भी नकार दिया। संगठन ने एक संपर्क समूह का भी गठन किया है।

Punjab: पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दिया इस्तीफा, पंचायत चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका- Sunil Jakhar Resigned

दरअसल हाल में ही ओआईसी के सदस्य देशों की मीटिंग हुई, जिसके बाद ऑर्गनाइजेशन की तरफ से एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी की गई। इस विज्ञप्ति में कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव और हो चुके संसदीय चुनाव को लेकर गलफत बयानबाजी की गई है। वहीं दूसरी तरफ ओआईसी ने POK और गिलगित बाल्टिस्तान पर भारत के बयानों को खारिज कर दिया है। इससे पहले भी ओआईसी कई बार भारत पर आरोप और कश्मीर पर बयानबाजी करता रहा है।

रीना की अहमद को लिखी ‘चिट्ठी’ में पं. धीरेंद्र शास्त्री की आई प्रतिक्रिया, निकाला ‘लव जिहाद’! एनसीईआरटी ने भी दिया जवाब- Dhirendra Shastri On NCERT Book Row

ओआईसी के देशों ने संयुक्त बयान में कहा कि जम्मू और कश्मीर में संसदीय चुनाव या विधान सभा चुनाव कश्मीरी लोगों को आत्मनिर्णय का अधिकार देने के विकल्प के रूप में काम नहीं कर सकते। बयान में आगे कहा गया है कि “दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और स्थिरता संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुसार कश्मीर विवाद के अंतिम समाधान पर निर्भर है।

दिल्ली ईदगाह पार्क के 13,000 वर्ग मीटर जमीन को दिल्ली हाई कोर्ट ने DDA की संपत्ति घोषित की, मौके पर फोर्स तैनात, यहां लगेगी रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा- Delhi Idgah Park

संपर्क समूह का किया गठन 
संयु्क्त राष्ट्र महासभा की बैठक से हटकर न्यूयॉर्क में ओआईसी सदस्य देशों की मुलाकात हुई। पाकिस्तान के दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए ओआईसी ने कश्मीर पर कथित तौर पर एक संपर्क समूह का गठन किया है। इस संपर्क समूह ने कश्मीरी लोगों के वैध संघर्ष के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करने का भी दावा किया है इसके अलावा कश्मीरी लोगों के अधिकार को लेकर भी बयानबाजी की है।

नाराजगी के बीच पहली बार एक मंच पर साथ दिखे भूपेंद्र सिंह हुड्डा-कुमारी सैलजा, फिर भी दोनों के बीच रही 3 से 4 फीट की दूरी- HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

कब हुआ ओआईसी की स्थापना
बता दें कि ओआईसी एक इस्लामिक देशों का समूह हैं। इस संगठन में कुल 57 देश शामिल हैं। ओआईसी का स्थापना 1969 में मोरक्को के रबात में हुई थी। इसका मुख्यालय सऊदी अरब के जेद्दा शहर में मौजूद है। ओआईसी की आधिकारिक भाषाएं अरबी, अंग्रेजी, और फ्रेंच हैं। ये बात अलग है कि मुसलमानों की संख्या के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश भारत इसका सदस्य नहीं है।

‘Congress-PDP-NC ने धरती के स्वर्ग को आतंकवाद का वेयरहाउस बना दिया था…’, जम्मू-कश्मीर के चुनावी रण में CM योगी आदित्यनाथ की धमाकेदार एंट्री, लगाए कई गंभीर आरोप- CM Yogi Adityanath 

ओआईसी में कितने देश हैं?

OIC में अब 57 सदस्य हैं, जिनमें से 56-फिलिस्तीन को छोड़कर-संयुक्त राष्ट्र के सदस्य भी हैं। भारत ओआईसी का सदस्य नहीं है। सऊदी अरब, पाकिस्तान, मलेशिया, तुर्की और ईरान सभी का OIC के भीतर महत्वपूर्ण राजनीतिक, धार्मिक और आर्थिक भार और जुड़ाव है। इसके अलावे फिलिस्तीन, आइवरी कोस्ट, गुयाना, गैबॉन, मोजाम्बिक, नाइजीरिया, सूरीनाम, टोगो और युगांडा समेत अन्य देश हैं।

Vinesh Phogat: मुश्किल में फंसी विनेश फोगाट, NADA ने नोटिस जारी कर 14 दिन के भीतर मांगा जवाब

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H