दिल्ली. देश में पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के लेकर अक्सर सियासी दलों द्वारा यह मुद्दा जोरशोर से उठाया जाता है। महंगाई के इस दौर में हर कोई कम दाम पर पेट्रोल डीजल चाहता है।
आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में कई लोगों ने अपने निजी वाहनों से सफर करना भी बंद कर दिया है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको एक लीटर पेट्रोल एक रुपये से भी कम में मिल जाएगा।
वेनेजुएला दक्षिणी अमेरीका महाद्वीप में स्थित एक देश है, जिसकी राजधानी काराकास है। वेनेजुएला में दुनिया का सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है। वेनेजुएला में एक लीटर पेट्रोल का दाम मात्र 59 पैसे है। जी हां, ये बात एक दम सच है कि वेनेजुएला में एक रुपये से भी कम में पेट्रोल मिलता है। बता दें कि ये आंकड़े ग्लोबल पेट्रोल प्राइस डॉट कॉम से लिए गए हैं।
वेनेजुएला के बाद दुनिया का सबसे सस्ता पेट्रोल सूडान में मिलता है। सूडान उत्तर-पूर्व अफ्रीका में स्थित स्थल-रुद्ध देश है, जिसकी राजधानी जुबा है। सूडान के लोग एक लीटर पेट्रोल के लिए महज 9.19 रुपए चुकाते हैं।