दिल्ली. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 39 पैसे प्रति लीटर की कमी देखने को मिली है और ये 81.99 रु प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल के दाम में भी 12 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है और ये 75.36 रु प्रति लीटर बिक रहा है.
वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां भी पेट्रोल 38 पैसे गिरावट के साथ 87.46 रु प्रति लीटर तक बिक रहा है जबकि डीजल के दाम में 13 पैसे की कमी देखने को मिली है और ये प्रति लीटर 79.00 रु बिक रहा है. पिछले कुछ दिनों से तेल के दाम में गिरावट के बाद आम आदमी को थोड़ी सी राहत मिलती दिखाई दे रही है.
पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही थी उसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जबकि पिछले तीन दिनों में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है, जिसने आम जनता को राहत देने का काम किया है. शुक्रवार को भी पेट्रोल के दाम में 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी देखने को मिली थी.