मुंबई. सोमवार को जहां शेयर मार्केट में गिरावट का दौर जारी रहा, वहीं वायदा कारोबार में कुछ सौदों में महंगाई छाई रही. कच्चे तेल में शानदार उछाल देखने को मिला. चांदी में भी मजबूती दर्ज की गई.
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल 2.96 प्रतिशत बढ़ा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई महीने में डिलिवरी वाला कच्चा तेल 132 रुपये यानी 2.96 प्रतिशत बढ़कर 4,589 रुपये बैरल पर पहुंच गया. इसमें 19,499 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, जून डिलिवरी वाला कच्चा तेल 132 रुपये यानी 2.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,607 रुपये प्रति बैरल पर रहा. इसमें 337 लॉट का कारोबार हुआ.
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका की ओर से जापान, दक्षिण कोरिया और तुर्की समेत पांच देशों को ईरान से कच्चे तेल के आयात पर प्रतिबंध से अब छूट नहीं मिलेगी जैसी रिपोर्ट आने के बीच कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रही.
इस बीच, वेस्ट टेक्सॉस इंटरमीडिएट कच्चा तेल 2.20 प्रतिशत बढ़कर 65.41 डॉलर प्रति बैरल पर जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 2.33 प्रतिशत बढ़कर 73.65 रुपये प्रति बैरल पर रहा.