दिल्ली. पिछले सात दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी हो रही है. आज एक बार फिर से पेट्रोल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. पेट्रोल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.25 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

हालांकि डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. डीजल का दाम 74.85 रुपए है. इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी की गई थी. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी, जबकि डीजल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी.

वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है, जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई कीमतें लागू होने के बाद पेट्रोल 86.73 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 78.46 रुपए प्रति लीटर है. पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार हो रही कमी से आम लोगों को काफी राहत मिली है. गौर करने वाली बात यह है कि जिस तरह से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई थी उसने ना सिर्फ सरकार को बल्कि पेट्रोल कंपनियों को भी आम लोगों के गुस्से का शिकार बना दिया था.