भुवनेश्वर : ओडिशा में प्रोफेशनल कोर्स के लिए एडमिशन सीज़न मंगलवार को ओडिशा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (OJEE) 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू होने के साथ आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया। एंट्रेंस टेस्ट 11 से 17 मई के बीच होने हैं।
आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, एप्लीकेशन विंडो वेबसाइट www.ojee.nic.in पर 26 मार्च तक खुली रहेगी। एडमिट कार्ड अप्रैल में जारी किए जाएंगे, जबकि नतीजे जून में आने की उम्मीद है, जिसके बाद काउंसलिंग होगी।
OJEE राज्य में उच्च शिक्षा के लिए एक मुख्य गेटवे बना हुआ है, जिसमें MBA/PGDM, MCA, BPharma, MTech, MPharma, MArch, MPlan, BCAT, MSc, और लेटरल एंट्री प्रोग्राम सहित कई तरह के कोर्स शामिल हैं। हालांकि, डायरेक्ट BTech एडमिशन JEE Main 2026 के स्कोर के आधार पर ही होंगे, रेगुलर BTech सीटों के लिए कोई अलग से OJEE परीक्षा नहीं होगी।

यह कंप्यूटर-आधारित टेस्ट ओडिशा के सेंटर्स और राज्य के बाहर कुछ चुनिंदा जगहों पर कई सेशन में आयोजित किया जाएगा। सिलेबस और परीक्षा पैटर्न नोटिफिकेशन के साथ ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ में 3 फरवरी से शुरू होगा ओपन गोल्फ चैंपियनशिप, देश- विदेश से 126 खिलाड़ी होंगे शामिल
- रफ्तार का कहरः सड़क पार कर रही 7 साल की बच्ची को ट्रक ने रौंदा, मंजर देख सहम उठे लोग
- जालंधर : वन विभाग का गार्ड और दिहाड़ीदार 20,000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
- सांभर झील में सोलर प्लांट पर हाईकोर्ट सख्त: MOU छिपाने को माना ‘अदालती अवमानना’, हिंदुस्तान सॉल्ट्स के MD समेत बड़े अफसरों को किया तलब
- CG Crime : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, गांजा और भारी मात्रा में नशीली टेबलेट बरामद

