रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक विदेशी से करोड़ो की नीलम ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से वो नीलम बरामद किया है जिसे पुलिस 50 लाख का मान रही है लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम ने जब रत्न विशेषज्ञों से बात की तो इसकी कीमत 2 करोड़ बताई गई.

आरोपी- अंकुश

 

दरअसल मामला 17  मई का है. जब राजधानी के होटल ज़ोन बाई द पार्क से अमेरिकी नागरिक रॉबर्ट से ठगी हुई थी. चूंकि मामला इंटरनेशन व्यवसाई के साथ ठगी का था लिहाजा पुलिस के भी हाथ-पांव फूलने लगे. पुलिस ने मामले की फौरन जांच शुरु की. और आरोपी अंकुश मंडल के मोबाइल को ट्रेस करना शुरु किया.

देखिए 2 करोड़ का नीलम के वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wt0tFURFwoM[/embedyt]

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mXW0r0sc1bk[/embedyt]

पीड़ित अमेरिकी नागरिक ने पुलिस को बताया कि ये नीलम उसने श्रीलंका से खरीदा था. और इसे बेचने के लिए उसने फेसबुक पर ज़ोको नाम से बनाए ग्रुप पर डाला. नीलम की चमक देखकर सबकी आंखें चौंधिया गई. 25 कैरेट के नीलम के कई खरीदार रॉबर्ट को मिले. इस बीच रॉर्बट  दूसरे कुछ रत्न बेचने के लिए गुजरात आए. इस डील में आरोपी अंकुश मंडल ने रॉबर्ट की मदद की. अंकुश ने राबर्ट को डील कराने की बात कहकर नीलम लेकर रायपुर बुला लिया. यहां अंकुश ने उसके एकाउंट में पैसे डालने की बात कहकर नीलम रॉबर्ट से ले लिया.

लेकिन इसके बाद वो लापता हो गया.  रॉबर्ट की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अंकुश मंडल को मोबाइल से दिल्ली ट्रेस किया. लेकिन पुलिस दिल्ली आरोपी तक पहुंचती आरोपी अपने साथियों के साथ नीलम लेकर वहां से भी गायब हो चुका था.  इसके बाद पुलिस को दोबारा उनकी लोकेशन नागपुर मिली तो फिर पुलिस ने दबिश दी. इस बार पुलिस को कामयाबी हाथ लगी और अंकुश समेत तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. जबकि एक आरोपी अब भी फरार है.

रायपुर पुलिया ने बताया कि आरोपी अंकुश ओला कैप में भी काम करता है और उसका पूरा गैंग है जो इसी तरह ठगी का काम करता है. पुलिस इस मामले में एक आरोपी संजय शर्मा को खोज रही है.