OLA Dash App: ओला के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल की कंपनी ओला कैब्स ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म की मदद से भारत के बढ़ते क्विक फूड डिलीवरी मार्केट में प्रवेश कर रही है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. आइए जानते हैं इसके बारे में.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया

ओला के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने बुधवार को प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि हां, हम ONDC के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को अगले स्तर पर ले जा रहे हैं! आज पूरे भारत में फूड और अन्य कैटेगरी का विस्तार किया जा रहा है. इसमें 10 मिनट में फूड डिलीवरी भी शामिल है.

उन्होंने आगे कहा कि ONDC कमर्शियल का भविष्य है! ONDC डिजिटल नेटवर्क पर वस्तुओं और सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए ओपन नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है. यहां हम आपके लिए वह पोस्ट शेयर कर रहे हैं.

ओला डैश ऐप लॉन्च (OLA Dash App)

आपको बता दें कि ओला ने बेंगलुरु में अपनी नई सर्विस ओला डैश लॉन्च की है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह सर्विस ग्राहकों को प्लेटफॉर्म से 10 मिनट में खाना ऑर्डर करने की सुविधा देती है. रिपोर्ट के मुताबिक, डैश सर्विस ओला के मुख्य एप्लीकेशन के फूड डिलीवरी सेक्शन में लाइव है. एप्लीकेशन में रेस्टोरेंट की लिस्ट 1 किलोमीटर के दायरे में तय है.

आपको बता दें कि ओला डैश कंपनी की 10 मिनट की ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस थी. लॉन्च होने के छह महीने बाद यानी 2022 में इसे बंद कर दिया गया. फिलहाल ओला ONDC प्लेटफॉर्म के जरिए फूड और बेवरेज सर्विस देती है, लेकिन यह सिर्फ सीमित शहरों में है.

ओला डैश ऐसे समय में आई है, जब क्विक फूड डिलीवरी ऐप इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. फिलहाल स्विगी का बोल्ट और ब्लिंकिट का बिस्ट्रो प्लेटफॉर्म 10 मिनट में ग्राहकों तक खाना और स्नैक्स पहुंचाने के बिजनेस मॉडल पर काम कर रहे हैं.