Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक को लेकर दो बड़ी खबरें सामने आई हैं. पहली खबर कंपनी के प्रमोटर भाविश अग्रवाल द्वारा कुछ हिस्सेदारी गिरवी रखने से जुड़ी है और दूसरी ओला की रणनीति को लेकर है. सबसे पहले भाविश अग्रवाल के बारे में बात करते हैं.
जानकारी के मुताबिक अग्रवाल ने कंपनी में अपनी कुल हिस्सेदारी का 1.10% हिस्सा गिरवी रखा है. 30 सितंबर 2024 तक भाविश अग्रवाल के पास ओला इलेक्ट्रिक में 30.02% हिस्सेदारी थी. उनके पास कंपनी के 1,32,41,25,698 शेयर हैं.
इसका क्या मतलब है? (Ola Electric)
भाविश अग्रवाल द्वारा अपनी कुछ हिस्सेदारी गिरवी रखने का मतलब सिर्फ पैसा जुटाना है. कंपनियों के प्रमोटर आमतौर पर ऐसा करते हैं. इसे कंपनी पर नियंत्रण छोड़े बिना शेयर होल्डिंग का मुद्रीकरण करने के एक प्रभावी तरीके के रूप में देखा जाता है.
वहीं, ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में फिर से जान आ गई है. कंपनी के शेयर आज 87.41 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 84.11 रुपये पर खुले. हालांकि बाद में इसमें तेजी आई और दोपहर 2.30 बजे तक यह 93.5 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
अभी इतने स्टोर हैं (Ola Electric)
ओला इलेक्ट्रिक इस समय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट पर छाई हुई है, लेकिन कंपनी को कड़ी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है. इसलिए इसने विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया है. कंपनी डीलरशिप नेटवर्क को भी मजबूत करना चाहती है.
भाविश अग्रवाल की अगुआई वाली कंपनी ने अगले कुछ दिनों में तेजी से स्टोर खोलने की योजना बनाई है. ओला इलेक्ट्रिक के पास अभी 800 स्टोर हैं, जिनकी संख्या अगले कुछ दिनों में काफी बढ़ने वाली है.
नए मिशन पर कंपनी (Ola Electric)
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी 20 दिसंबर तक देश में अपने स्टोर की संख्या बढ़ाकर 4000 करना चाहती है. इसके लिए हर दिन नए स्टोर खोले जाएंगे.
अक्टूबर में ओला इलेक्ट्रिक ने कहा था कि वह मार्च 2025 तक स्टोर की संख्या बढ़ाकर 2000 करने की योजना बना रही है, लेकिन अब कंपनी इस महीने इस संख्या को बढ़ाकर चार हजार करने के मिशन पर है.
दरअसल, कंपनी दूरदराज के बाजारों में भी अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहती है, इसलिए स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है. ओला की इन दोनों न्यूज का असर कंपनी के स्कॉक पर भी दिख सकता है.
कंपनी होंडा को दे सकती है कड़ी टक्कर
ओला इलेक्ट्रिक को होंडा से कड़ी टक्कर मिल सकती है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर- होंडा एक्टिवा ई और क्यूसी1 को बाजार में उतारा है.
माना जा रहा है कि एक्टिवा ई का मुकाबला ओला के एस-1 से होगा. इस स्कूटर में 102 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. इसमें दो स्वैपेबल बैटरी दी गई हैं. जबकि होंडा क्यूसी1 में 80 किलोमीटर की रेंज मिलेगी.