नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक वाहनों के ज्यादा दाम वसूलने की शिकायतों को लेकर सरकार की तरफ से सख्ती को देखते हुए कंपनियों ने खुद ही आगे बढ़कर ज्यादा ली गई रकम ग्राहकों को वापस करने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से खबर है कि ओला इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों का 130 करोड़ रुपए लौटाने का फैसला किया है.

अधिकारी के मुताबिक अब गाड़ियों की ओवरप्राइसिंग शिकायतों के संबंध में ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ कोई और कार्रवाई नहीं करेगा. दरअसल, कंपनी ने 30 अप्रैल, 2023 को एआरएआई को लिखे अपने पत्र में कहा था कि वह वित्त वर्ष 2019-20 से 30 मार्च, 2023 तक ओला एस1 प्रो मॉडल स्कूटर खरीदते समय चार्जर अलग से बेचने की कीमत ग्राहकों को वापस करेगी.

OLA इलेक्ट्रिक ने घटाए स्कूटर के दाम

एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक दोनों ने स्कीम के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी कम कर दी है. ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.39 लाख रुपये से घटाकर 1.24 लाख रुपये कर दी है, जिसमें चार्जर और सॉफ्टवेयर फीचर शामिल हैं। ओला इलेक्ट्रिक द्वारा ARAI को सर्टिफाइड स्टेटमेंट पेश करने की भी संभावना है, जब सभी ग्राहकों को उनके द्वारा देय राशि प्राप्त हो गई है.