Electric Scooter: कभी देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में राज करने वाली ओला इलेक्ट्रिक अब बिक्री के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. मई 2024 के रजिस्ट्रेशन डेटा से साफ है कि TVS मोटर और बजाज ऑटो ने ओला को पछाड़कर मार्केट में दबदबा बना लिया है.

जहां ओला की बिक्री में तेज़ गिरावट देखने को मिली, वहीं पारंपरिक ऑटो कंपनियों ने कम बिक्री के बावजूद मार्केट शेयर में बढ़त हासिल की है.
मई में ओला की बिक्री 60% गिरी, मार्केट शेयर घटकर 20% हुआ
मई के पहले 26 दिनों में ओला ने केवल 15,221 इलेक्ट्रिक स्कूटर रजिस्टर किए, जबकि अप्रैल 2024 में पूरे महीने में 37,388 यूनिट्स रजिस्टर हुई थीं. इसके चलते ओला का मार्केट शेयर घटकर 20% रह गया है, जो अप्रैल में 22.1% था.
इस गिरावट के पीछे कंपनी की ऑपरेशनल और रेगुलेटरी चुनौतियां मानी जा रही हैं. कई जगहों पर बिक्री दस्तावेजों की कमी, क्वालिटी को लेकर शिकायतें और सरकारी जांचें कंपनी के प्रदर्शन को प्रभावित कर रही हैं.
TVS और बजाज ने जमाई पकड़, एथर की भी हिस्सेदारी घटी
TVS मोटर ने बाजी मारते हुए मई में 25% मार्केट शेयर हासिल किया है, जो सबसे अधिक है. बजाज ऑटो भी पीछे नहीं रहा और 22.6% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
वहीं, स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी की हिस्सेदारी भी घटकर 13.1% रह गई है (अप्रैल में 14.9%). पुरानी कंपनियों की नेटवर्क, ब्रांड वैल्यू और सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर ने उन्हें इस प्रतिस्पर्धा में बढ़त दिलाई है.
भाविश अग्रवाल का टारगेट दूर, ओला के सामने कई सवाल
ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल का दावा था कि अगर कंपनी हर महीने 50,000 यूनिट्स बेचे, तो वह मुनाफे में आ सकती है. लेकिन मई के आंकड़े उस लक्ष्य से काफी पीछे हैं.
फरवरी में ओला ने 25,000 यूनिट्स बेचने का दावा किया था, जबकि सरकारी पोर्टल पर सिर्फ 8,652 रजिस्ट्रेशन दर्ज हुए. इसके बाद से ओला पर सरकारी एजेंसियों की जांच शुरू हो चुकी है.
इसके अलावा, ‘ओला’ ब्रांड का स्वामित्व एक नई कंपनी को ट्रांसफर किया जा रहा है, जो CEO के परिवार के नियंत्रण में होगी. यह कदम निवेशकों के बीच असहमति का कारण बन रहा है.
फाइनेंशियल प्रेशर भी बढ़ा, नई फैक्ट्री की प्लानिंग अधूरी
ओला ने ₹1,200 करोड़ की लागत से बैटरी सेल फैक्ट्री लगाने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक उस बजट का उपयोग नहीं हुआ है. Q3 FY 2024-25 में कंपनी को ₹564 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ और रेवेन्यू में 19% की गिरावट आई.
हालांकि चुनौतियों के बीच ओला ने नए प्रोडक्ट्स जैसे ‘रोडस्टर X’ इलेक्ट्रिक बाइक और नई पीढ़ी के स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी की है, जिससे वह ग्राहक विश्वास फिर से हासिल करना चाहती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें