देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने अपने ग्राहकों को बड़ा गिफ्ट दिया है. कंपनी ने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर भारी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. कंपनी ने देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए ये ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि उसने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) पर 25000 रुपए तक की छूट देने का ऐलान किया है. बता दें कि कंपनी S1 Portfolio पर 25000 रुपये तक की छूट देने का ऐलान किया है. बता दें कि ये नए दाम सिर्फ फरवरी महीने तक ही सीमित हैं.

इन मॉडल्स की कीमतों में हुई कटौती

कंपनी ने केवल S1 Pro, S1 Air और S1 X+ (3kWh) मॉडल की कीमतों को कम किया है. दिसंबर 2023 में, ओला ने S1 X+ मॉडल के लिए 20,000 रुपये कम करने का एलान किया था, जिससे इसकी कीमत मूल 99,999 रुपये से घटकर 89,999 रुपये हो गई थी, वहीं इस महीने 25,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इसकी नई कीमत 84,999 रुपये कर दी गई है. अगर आप भी ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये समय सही हो सकता है.

सभी वेरिएंट्स की मौजूदा और नई कीमतें

पहले S1 Pro की कीमत – 1,47,499 रुपये; अब इसकी नई कीमत – 1,29,999 रुपये.

पहले S1 Air की कीमत – 1,19,999 रुपये; अब इसकी नई कीमत – 1,04,999 रुपये.

पहले S1 X+ (3kwh) की कीमत – 1,09,999 रुपये; अब इसकी नई कीमत – 84,999 रुपये.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें