दिल्ली. देश में लोगों को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कार औऱ बस रेंटल कंपनी ओला ने आखिरकार अपनी बस सर्विस शटल को बंद करने का फैसला कर लिया.
शटल नाम से मशहूर इस बस सर्विस को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं. ये बस सेवा इन शहरों में काफी लोकप्रिय है. दरअसल ओला को दूसरी कार रेंटल कंपनियों जैसे ऊबर और मेरू से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसलिए कंपनी ने अपना पूरा फोकस सिर्फ कार और आटो सेवा उपलब्ध कराने पर दिया है. कंपनी अब सिर्फ इन सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी ताकि इन सेक्टर में वह अपने प्रतिद्वंदियों का मुकाबला कर सके.
इसके चलते कंपनी ने घोषणा कर दी कि वह 3 फरवरी से इन शहरों में चलने वाली शटल सेवा को बंद कर देगी. कंपनी अब लोगों को सहज औऱ सरल कैब सुविधा देने के लिए ही बेहद फोकस होकर सिर्फ कुछ ही सेक्टर्स पर काम करेगी. इसके साथ ही कंपनी अन्य शहरों में अपना विस्तार कर रही है जिससे उसे उन शहरों में फोकस करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि शटल सेवा को ओला ने 2015 में लांच किया था. ये कई शहरों में काफी मशहूर थी.