ओला इलेक्ट्रिक ने पांच नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को टीज किया है, जिन पर कंपनी काम कर रही है. ब्रांड ने हाल ही में ऑनलाइन आयोजित अपने व्हाट्स नेक्स्ट इवेंट में मोटरसाइकिलों के सिल्हूट शोकेस किए. कंपनी 5 अलग-अलग सेगमेंट में इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी, जो स्क्रैम्बलर, नेकेड, क्रूजर, कैफे रेसर और एडवेंचर टूरर सेगमेंट में होंगे और इनमें अच्छे लुक और फीचर्स के साथ ही पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी.

अभी तक नई मोटरसाइकिलों के बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है. इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक ने जिस प्रोडक्ट को लॉन्च करने की घोषणा की थी, उसमें दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें थीं. इसमें एक प्रीमियम मोटरसाइकिल और एक मास मोटरसाइकिल थी. ओला इलेक्ट्रिक ने आज अपने स्कूटर के नए वर्जन भी लॉन्च किए. एयर को 84,999 रुपए से लेकर 1,09,999 रुपए तक के 3 वर्जन में पेश किया गया है, जबकि एस 1 अब दो वर्जन में उपलब्ध है.

अब 3 वेरिएंट में बिकेगा Ola S1 Air स्कूटर

आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने अपने पॉपुलर स्कूटर ओला एस1 एयर को अब 3 वेरिएंट में बेचने का ऐलान किया है, जिसमें Ola S1 Air 2 kWh बैटरी पैक की कीमत 84,999 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज 85 किलोमीटर तक की है. वहीं, Ola S1 Air 3 kWh बैटरी पैक की कीमत 99,999 रुपये और बैटरी रेंज 125 km है. इसके टॉप वेरिएंट Ola S1 Air 4 kWh बैटरी पैक की कीमत 1,09,999 रुपये और सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 165 किलोमीटर तक की है.

कुर्सी की पेटी बांध लीजिए… क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है
कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने पिछले दिनों ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि कंपनी 9 फरवरी को नए प्रोडक्ट की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अग्रवाल ने कहा, ‘अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है.’