दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के चलते बिजनेस से लेकर आम जनजीवन तक सब प्रभावित हो गया है। अब कंपनियों ने इसके चलते अपने स्टाफ में कटौती करना शुरू कर दिया है।
अब आनलाइन कैब बुकिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस के चलते पिछले दो महीनों से लागू लाकडाउन में कंपनी का बिजनेस बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उसकी सभी सेवाओं की कमाई में 95 प्रतिशत की कमी आई है। इसके चलते कंपनी ने 1,400 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है। कंपनी के कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कंपनी के सीईओ ने यह साफ किया कि उनके व्यापार का भविष्य काफी अनिश्चित है इसलिए कंपनी ने ये फैसला लिया है।
कंपनी के सीईओ ने कहाकि हमारे बिजनेस पर कोरोना वायरस का काफी बुरा असर पड़ा है। पिछले दो महीनों में हमारी कमाई में 95 फीसदी की कमी आई है। जिसके चलते कंपनी से जुड़े लाखों ड्राइवरों और उनके परिवारों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। ये हालात आगे कब तक ऐसे रहेंगे इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है इसलिए कंपनी ने फिलहाल कर्मचारियों की छंटनी का कड़ा फैसला लिया है।