लखनऊ. उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को अब उनके बैंक खाते में पेंशन की राशि आई या नहीं यह जानने लिए उन्हें बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब उन्हें मोबाइल फोन पर ही सभी सूचना मिलेगी. इसके लिए केवाईसी से फोन नंबर संकलित किए गए हैं. लाभार्थी up.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जान सकते हैं.
बता दें कि अभी तक विभाग के पास इस योजना के सभी लाभार्थियों के मोबाइल फोन नम्बर नहीं थे, मगर आधार प्रमाणीकरण के साथ हुए ई.केवाईसी की वजह से लाभार्थियों के फोन नंबर संकलित हो चुके हैं. विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अभी जिन वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण हो चुका है, उनके खातों में अप्रैल से जून तक की पेंशन राशि भेजी जा रही है.
इसे भी पढ़ें – एक जिला एक खेल योजना : UP के सभी जिलों में बनेगा ‘खेलो इंडिया सेंटर’, हर ब्लॉक पर बनेगा छोटा स्टेडियम
प्रयास इस बात के हो रहे हैं कि 15 अक्तूबर तक सभी लाभार्थियों के खातों में जुलाई से सितम्बर की पेंशन की राशि भी भेज दी जाए. आधार सत्यापन के मामले में शीर्ष पांच जिलों में से चार जिले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं. इनमें भी फिरोजाबाद सबसे ऊपर है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक