पंजाब में सामाजिक सुरक्षा विभाग ने लंबे समय से बुढ़ापा पेंशन (pension) ले रहे 63124 ग्रामीणों के जे-फार्म और अन्य कागजात खंगालने शुरू कर दिए हैं। इनमें किसान भी शामिल हैं। सभी जिलों से इसी हफ्ते रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है और विभाग तुरंत ही अपात्र लोगों की पेंशन बंद करेगा।
सभी जिला कल्याण अधिकारियों से रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। इन ग्रामीणों में शामिल किसानों की जांच मंडी बोर्ड में उनकी ओर से फसल की बिक्री के लिए जमा कराए जे-फार्म के आधार पर की जा रही है। विभाग के सूत्रों के अनुसार, बुढ़ापा पेंशन ले रहे 63124 लोगों में ज्यादातर अपात्र साबित हो रहे हैं।
इनमें किसी की सालाना आय 60 हजार रुपये की निर्धारित शर्त से ज्यादा है तो किसी के पास कृषि योग्य भूमि 2 एकड़ से ज्यादा है। इसके अलावा कई लाभपात्री मुफ्त आटा-दाल स्कीम का लाभ भी ले रहे हैं।
विभाग की ओर से इससे पहले कराई गई जांच में बुढ़ापा पेंशन के 91000 ऐसे मामले उजागर हुए थे, जिनमें लाभपात्रों की मौत होने के बाद भी उनके परिजन बुढ़ापा पेंशन हासिल करते रहे। विभाग ने ये खाते बंद करने के साथ ही संबंधित परिवारों से भरपाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में ग्रामीण पेंशनधारकों की जांच शुरू की गई है।
सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ. बलजीत कौर का कहना है कि बुढ़ापा पेंशन के लिए जो भी नियम बनाए गए हैं, वे पिछली सरकारों के समय से ही तय हैं। आप सरकार ने योग्य लाभपात्रों की पहचान करने के लिए जांच कराई है। नियमों के खिलाफ अगर कोई भी व्यक्ति सामाजिक पेंशन का लाभ ले रहा होगा, तो उसे तुरंत इस योजना से बाहर किया जाएगा और आवश्यक होने पर वसूली भी की जाएगी।
- Auto Expo 2025: टोयोटा और लेक्सस की इन गाड़ियों ने लूटी महफिल, ये फ्यूचरिस्टिक कारें बदल देंगी आपकी दुनिया
- Child care tips: बच्चे की सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है अंगूठा चूसने की आदत, अभी से बरतें सावधानी
- UP पुलिस का अय्याश चौकी इंचार्ज! SEX रैकेट को संरक्षण देकर लड़कियों के साथ ऐश करता था सब-इंस्पेक्टर, रंगरलियां मनाते VIDEO वायरल
- EXCLUSIVE: महाकुंभ में जाने से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने Lalluram.com से की खास बातचीत, कहा-दूसरे मजहब में बहुत प्रोटोकॉल है, कुंभ उद्देश्य से भटक रहा
- शर्मनाक: 50 साल के प्रधानाध्यापक ने दस साल की मासूम छात्रा के साथ किया रेप, पूरे गांव में आक्रोश