सत्यपाल राजपूत, रायपुर. श्यामबिहारी जायसवाल ने विधिवत रूप से आज स्वास्थ्य मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा, हिन्दू परंपरानुसार पूजा पाठ करके आज पदभार ग्रहण किया हूं. हर व्यक्ति को सरल सुलभ और अच्छा स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता में है. जो भी भ्रष्टाचार हुआ है सभी में जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी. आज अधिकारियों से बैठक में विभागीय जानकारी लेकर निर्देश दिया गया है. जब तक सरकारी हॉस्पिटल का बेड ख़ाली है तब तक प्राइवेट की ओर लोगों को जाना न पड़े, ये मेरी ज़िम्मेदारी है. प्रदेश में कहां-कहां एम्स खोला जाएगा, इसके लिए सर्वे का दौर जारी है.

मंत्री श्यामबिहारी ने कहा, छत्तीसगढ़ में पौने 3 करोड़ जनता की सेहत सभी दुर्गम स्थलों पर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प है. मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए काम करेंगे. सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई. योजनाओं के क्रियान्वयन की रूप रेखा तैयार किए. आयुष्मान भारत योजना में जांच उपलब्ध कराना, टीबी मुक्त भारत बनाना, सिकल सेल एनीमिया की वृहद जांच करने पर चर्चा की गई.

उन्होंने कहा, स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण मंशा अनुरूप होगा. अधिकारियों को भी निरीक्षण का निर्देश दिया है. निर्माण की स्थिति, कॉलेज में सीटों की स्थिति, प्राध्यापक की स्थिति पर भी चर्चा हुई है. कोरोना मामलों की संख्या और पूर्ववर्ती सरकार के कामों की समीक्षा वाले सवाल पर उन्होंने कहा, आज बैठक में जिलेवार कोरोना को लेकर चर्चा हुई. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना जैसी योजनाओं के संचालन पर कहा, 10 लाख की जब स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी तब स्मार्ट कार्ड का औचित्य नहीं रह जाएगा, मगर परीक्षण कर उसे आगे बढ़ाने का प्रयास होगा. किसी योजना को अभी बंद नहीं कर रहे हैं.