संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग ने ओवर ब्रिज ने नीचे छलांग लगा दी। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से  बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच में बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

MP में ब्राउन शुगर के साथ भाई-बहन गिरफ्तार: 40 लाख का माल बरामद, राजस्थान से लाकर करते थे तस्करी, कई तस्करों के नाम आए सामने

मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान 94 वर्षीय कल्याण सिंह रघुवंशी निवासी कोठी चार के रूप में की गई है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन बुजुर्ग के शरीर में एक नली लगी हुई थी, इससे अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि उसका किसी अस्पताल में इलाज चल रहा था, और बीमारी से तंग आकर शायद उसने ये आत्मघाती कदम उठाया होगा। 

सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत: परिजनों ने मालिक के घर के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन, मौके पर पुलिस बल तैनात

घटना के वक्त बुजुर्ग के जेब से एक डायरी मिली, जिसके आधार पर लोगों ने उसकी पहचान की और उसमे उनके बेटे का नंबर भी लिखा हुआ था, जिसके बाद इसकी सूचना बेटे को दी गई। फिलहाल मौत का असल कारण अज्ञात है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।   

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus