दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिलें में एक बार फिर एक बुजुर्ग की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के चक्कर में चली गई। साइकिल सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग को ऑटो ने पकरी रैयत और रूसा के बीच टक्कर मारी थी। जिससे गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग का इलाज ऑटो चालक द्वारा गांव के एक झोलाछाप डाक्टर से गुरुवार की सुबह कराया गया। मामला बिगड़ने के बाद घायल बुजुर्ग का बेटा उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर रवाना हुआ, लेकिन अस्पताल में पहुंचे ही बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।

पन्ना में भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले: होमगार्ड कार्यालय में भरा पानी, बाढ़ से बचाने वाले अब खुद ही कर रहे संघर्ष

मामला करंजिया थाना क्षेत्र के ग्राम पकरी रैयत और रुसा गांव के बीच का है। जहां बुधवार की शाम साइकिल में सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग गोविंद सिंह मार्को को ऑटो ने टक्कर मार दी थी। घटना में बुजुर्ग के कमर और पैर में अंदरूनी चोट आई। ऑटो चालक पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए बुजुर्ग को इलाज के लिए रुसा गांव के झरिया डाक्टर के पास ले गया।

झरिया डाक्टर ने घायल बुजुर्ग को इंजेक्शन लगाया जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर बुजुर्ग को लेकर उसका बेटा डिंडोरी जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा। जहां मेडिकल डाक्टर सुरेश मरावी ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मेडिकल ऑफिसर डॉ सुरेश मरावी ने इसकी जानकारी अस्पताल चौकी में देने की बात कही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं डाक्टर से मिली जानकारी के बाद अस्पताल चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m