Punjab News. मुक्तसर साहिब के बाम गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग ने अपनी 30 एकड़ जमीन अपने मजदूर को दे दी. इतना ही नहीं, अपनी संपत्ति दान करने के बाद वह बुजुर्ग अब खेत में बने दो कमरे के मकान में अपना जीवन काट रहे हैं.
दरअसल, 87 वर्षीय बलजीत सिंह मान ने अपनी 30 एकड़ जमीन और आलीशान घर अपने यहां काम करने वाले मजदूरों के नाम कर दी. जानकारी के मुताबिक 2011 में उनकी पत्नी का निधन हो गया था. पत्नी के जीते-जी दोनों ने ये तय कर लिया था कि वे अपनी संपत्ति सांझेदारों के हाथ नहीं लगने देंगे. जिसके चलते बलजीत सिंह ने अपनी संपत्ति अपने उनके यहां काम करने वाले लोगों को दान कर दी.
दान करने के पीछे ये थी वजह
मिली जानकारी के मुताबिक बलजीत सिंह के कोई बच्चे नहीं है. एक बार उनके रिश्तेदारों ने कथित तौर पर बलजीत सिंह की जमीन हड़पने करने की कोशिश की थी. जिसके बाद उन्होंने अपनी संपत्ति दान करने का मन बना लिया. बलजीत के मुताबिक उन्होंने बठिंडा पेट्रोल पर काम करने वाले इकबाल सिंह के नाम पर 19 एकड़ 6 और 4 एकड़ जमीन दो अन्य लोगों को दे दी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक