हमीरपुर। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुजुर्ग का दर्द फूट पड़ा. उन्होंने बेटी की शादी के लिए शादी अनुदान देने के एवज में विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के 5 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. यही नहीं रिश्वत नहीं देने पर अनुदान नहीं देने के साथ प्रशासनिक अधिकारियों पर जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को हमीरपुर पहुँचे थे. यहां उन्होंने 323 किलोमीटर लंबी लगभग 522 करोड़ लागत से निर्मित सड़कों का लोकार्पण के अलावा 116 किलोमीटर लंबी लगभग 146 करोड़ लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया. इस अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मौजूद बुजुर्ग ने अपनी पीड़ा बताई. उन्होंने बताया कि रिश्वत नहीं देने पर बेटी की शादी के लिए शादी अनुदान नहीं दिया, उल्टे उन्हें जेल भेजने की धमकी दी जाने लगी. जिलाधिकारी से मामले की शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई. डिप्टी सीएम ने बुजुर्ग की शिकायत सुनने के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया.