सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित बूढ़ा तालाब में पिछले 10 मई से सफाई अभियान चलाया जा रहा है. तालाब में जमा जलकुंभी और कचरों को निकालकर फेंकने का काम जारी है. इस अभियान में महापौर एजाज ढेबर खुद उतर आएं हैं और 25 मई तक तालाब को साफ करने का लक्ष्य रखा गया है.

महापौर ढेबर ने कहा कि हमने 10 मई को अभियान शुरू किया था और 25 मई सफाई को पूरा करने का हमारा लक्ष्य है. अभी तालाब में पानी देखने को मिल रहा है. इससे पहले जलकुंभी से ढंक गया था. ग्राउंड जैसा नजर आता था. हम इस तालाब को इसकी वास्तविक स्थिति में लाना चाहते हैं. यह तालाब सिर्फ एक तालाब नहीं, बल्कि हमारे शहर का धरोहर भी है. रायपुर की जनता के आस्था का केंद्र भी है. यहां स्वामी विवेकानंद ने स्नान किया था. 14वीं शताब्दी का यह तालाब है.

इस तालाब की राजा रायसिंह जगत द्वारा 4 हजार पुरुष और 3 हजार महिलाओं की मदद से खुदाई की गई थी. जब लोग बीमार पड़ते थे तो सिर्फ तालाब के पानी को पीकर ही ठीक हो जाते थे और दवाइयों की जरूरत नहीं पड़ती थी.