नई दिल्ली . दिल्ली की सत्ता में आने के बाद हर साल बजट बढ़ाने की अपनी परंपरा को केजरीवाल सरकार इस बार भी जारी रखेगी. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में पिछले साल की तुलना में पांच फीसदी तक का इजाफा करेगी.
बीते साल 75 हजार करोड़ का प्रस्तावित बजट पेश किया था. उम्मीद है कि इस बार बजट में दिल्ली को संवारने की घोषणाएं होने के साथ पुरानी योजनाओं को जारी रखने की घोषणाएं शामिल होंगी. दिल्ली सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 को लेकर विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू कर रही है. बजट 21 मार्च को पेश किया जाएगा. इस बीच उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद आउटकम व आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. केजरीवाल सरकार जब से दिल्ली की सत्ता में आई है, तब से बजट बढ़ाने की कवायद जारी है. बीते दिनों पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद बजट प्रस्ताव को कम करने की तैयारी हो रही थी, लेकिन सरकार ने विभिन्न योजनाओं को देखते हुए बजट बढ़ाने का फैसला किया है.
यह बढ़ोत्तरी बीते साल के 75 बजार करोड़ रुपये में चार से पांच फीसदी तक हो सकती है. सरकार इस फैसले से यह दिखाना चाहती है कि तमाम मुश्किलों, दो वरिष्ठ मंत्रियों के जेल जाने के बाद भी सरकार की योजनाएं नहीं रुकेंगी. केजरीवाल सरकार ने वर्ष 2015 में पहली बार जब बजट पेश किया था तो वह 30 हजार करोड़ का था. अब 75 हजार करोड़ का हो गया है.