नई दिल्ली . दिल्ली में उम्र पूरी कर चुके वाहनों को जब्त करने के लिए सरकार ने आरडब्ल्यूए से मदद मांगी है. दिल्ली परिवहन विभाग ने एसडीएम के जरिए दिल्लीभर की आरडब्ल्यूए से उनकी कॉलोनी या इलाके में सार्वजनिक स्थलों पर खड़े पुराने वाहनों को जब्त करने में सहयोग मांगा है. परिवहन विभाग दिल्ली में 54 लाख से अधिक वाहनों को उम्र पूरी होने पर डी रजिस्टर कर चुका है.
परिवहन विभाग की ओर से आरडब्ल्यूए को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को चलाने पर पाबंदी लगा दी है. इसे देखते हुए आरडब्ल्यूए अपने इलाके में सार्वजनिक जगहों पर खड़े वाहनों को उठाने में सहयोग दें. अगर उनके पास कोई सूचना है तो वह उसे परिवहन विभाग से साझा करें.
10 हजार से अधिक वाहन स्क्रैप के लिए भेजे
दिल्ली में बीते मार्च से लेकर अब तक उम्र पूरी कर चुके 10 हजार से अधिक वाहनों को जब्त कर स्क्रैप के लिए भेजा जा चुका है. अब वाहनों को सीधे स्क्रैप करने के लिए भेजकर वाहन मालिकों को सूचित किया जा रहा है. परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम न सिर्फ सड़कों पर दौड़ रहे पुराने वाहनों को जब्त कर रही है, बल्कि सार्वजनिक जगहों पर खड़े वाहनों को भी जब्त कर रही है. कई जगह स्थानीय लोगों के विरोध के बाद परिवहन विभाग ने आरडब्ल्यूए से इस काम में सहयोग मांगा है.