रायपुर। शहर में लगातार प्रदूषण बढ़ते जा रहा है, प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा पुराने वाहनों को हटाने का आदेश जारी किया गया था. जिसके तहत उन बसों को हटाया जाना है जो 12 साल के हो चुके हैं इसके साथ ही सड़कों में 15 साल से दौड़ने वाले पुराने ट्रकों को भी हटाया जाना है.

हालांकि आरटीओ द्वारा इसके लिए कार्रवाई की जा रही है लेकिन आरटीओ की यह कार्रवाई कछुआ गति से चल रही है. अभी भी सड़कों में ऐसे बहुत से कंडम वाहन दौड़ रहे हैं जिनसे निकलने वाले काले जहरीले धुएं वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं.

रायपुर आरटीओ के पुलक भट्टाचार्य के मुताबिक आरटीओ द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. वर्तमान में ऐसी 100 बसों को हटाने की नोटिस जारी कर दी गई है इसके साथ ही ट्रकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. आरटीओ द्वारा ऐसे वाहनों को जब्त किया जा रहा है और वाहन मालिक जब तक आ कर रजिस्ट्रेशन कैंसिल नहीं करा लेता तब तक ट्रकों को उन्हें नहीं सौंपा जा रहा है.

वाहन मालिकों को ऐसे कंडम वाहनों को कबाड़ियों को बेचकर उनसे सर्टिफिकेट लेना है और उसकी कॉपी आरटीओ को सौंपना है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कंडम वाहन को नष्ट किया जा चुका है और यह सड़क पर दुबारा प्रदूषण फैलाते नजर नहीं आएगा.