सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश में रतलाम से सोशल मीडिया पर बच्चों की पिटाई का एक वीडियो वायरल होने के बाद विशेष समुदाय के लोगों ने माणकचौक थाने पर हंगामा किया। हंगामे के चलते एएसपी राकेश खाखा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी थाने पर पंहुच गए। बाद में बच्चों के परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। वायरल वीडियो पुराना बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर देर रात एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें तीन विशेष समुदाय के नाबालिग बच्चों की अन्य व्यक्तियों द्वारा पिटाई की जा रही है। वीडियो अमृतसागर क्षेत्र का था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद विशेष समुदाय के लोग माणकचौक थाने पर पंहुचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। आक्रोशित लोगों की भीड हंगामा करने लगी। हंगामे की जानकारी मिलते ही एएसपी राकेश खाखा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थाने पर पंहुच गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों से चर्चा कर दोषियों के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
वायरल हुआ वीडियो करीब एक डेढ़ महीने पुराना है। जो आज वायरल हुआ है। सायबर सेल को इस वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपियों की तलाश के निर्देश दे दिए गए। जल्दी ही इन्हें ढूंढ लिया जाएगा। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आपारधिक प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वायरल हुए वीडियो में विशेष समुदाय के तीन बच्चों की थप्पडों और चप्पलों से पिटाई की जा रही है। साथ ही उन्हें गलियां दी जा रही। धार्मिक नारे लगवाने का भी बोला जा रहा।
इन बच्चों की आयु क्रमश: 6,11 और 16 वर्ष है। बच्चों की पिटाई करने वाले युवक हिन्दू समुदाय के है। पिटाई करने वाले युवकों ने इन बच्चों को पहले तो बीडी पीने के लिए थप्पड मारा और मारने वालों में से ही एक युवक इस घटना का वीडियो बनाता रहा। इन बच्चों को बाद में चप्पलों से भी पीटा गया। इसमें से सबसे छोटे छह वर्षीय बालक के माता पिता की कुछ दिनों पहले एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक