रमेश सिन्हा, पिथौरा। शिक्षिका द्वारा हड़पे गए अपने घर को वापिस दिलाने की मांग को लेकर प्रशासन के आत्मदाह की चेतावनी देने वाली वृद्ध महिला अचानक गायब हो गई है. 70 वर्षीय महिला प्रतिभा मसीह ने कलेक्टर जनदर्शन में न्याय की गुहार लगाते हुए चेतावनी दी थी, कि अगर उसे उसका घर वापिस नहीं दिलाया गया तो वह 10 जून को CM हाउस के सामने आत्मदाह कर लेगी. रविवार की सुबह से वह अपनी बौद्धिक विकलांग बेटी और दो नातियों और के साथ अचानक कहीं चली गई है. उनके गायब होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस बीते 24 घंटों से उनको ढूंढने में जुटी हुई है.


सूत्रों के अनुसार, 2 दिन पहले अधिकारीयों ने प्रतिभा मसीह को डाट-फटकार लगाई थी, जिससे प्रतिभा मसीह बेहद अपमानित महसूस कर रही थी. इसके बाद रविवार सुबह से गायब होना कई सवालों को जन्म दे रहा है.

जानकारी के मुताबिक, महिला महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के लहरौद गांव की रहने वाली है. महिला की शिकायत के अनुसार उन्होंने 2017 में लहरौद गांव के वार्ड क्रमांक 6 में स्थित मकान खरीदा था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते 2019 में उन्होंने गांव की ही शासकीय शिक्षिका गंगादेवी ध्रुव से 73 हजार रुपए उधार लिए और ये तय हुआ था कि छह माह में राशि लौटाकर मकान वापस ले लेगी, लेकिन तय समय से पहले ही जब उन्होंने पैसा लौटाने की कोशिश की तो शिक्षिका ने रकम लेने से इनकार कर दिया और दावा किया कि मकान अब उन्हीं का है.

पीड़िता का आरोप- सरकारी भूमि पर भी शिक्षिका ने किया है अवैध कब्जा
प्रतिभा मसीह अब एक जर्जर टीनशेड मकान में अपनी मानसिक रूप से कमजोर बेटी और नाती के साथ रह रही हैं. प्रतिभा मसीह ने यह भी आरोप लगाया है कि शिक्षिका गंगादेवी ध्रुव ने गांव की शासकीय बड़ेझाड़ मद की भूमि पर भी अवैध कब्जा किया है और निर्माण करा रही है.
पटवारी को भेजकर मामले की जांच कराएंगे : एसडीएम
इस मामले में पिथौरा एसडीएम का कहना है कि थाना प्रभारी एवं जनदर्शन के माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया है. प्रथम दृष्टिया पैसे का लेनदेन का मामला लग रहा है. किसी स्टांप पेपर के आधार पर पैसा का लेनदेन किया गया है. पटवारी को भेज कर वस्तु स्थिति की जांच की जाएगी. इसके बाद यथासंभव आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें:
- रायपुर एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा हुई बहाल: नेविगेशनल सिस्टम फिर से हुआ शुरू, यात्रियों को मिली राहत
- विरोध प्रदर्शन रोकने गई पुलिस से कांग्रेस नेताओं ने की हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- 97वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस “फोरम ऑफ रेगुलेटर्स” की बैठक : मुख्यमंत्री साय ने कहा- पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित
- भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक में GST दरों में कटौती पर हुई चर्चा, पांचों संभागों में बैठक कर पीएम मोदी का आभार व्यक्त करने का लिया गया निर्णय
- रेवांचल एक्सप्रेस में दिखा ‘मामा’ का क्रेज: जब अचानक ट्रेन में यात्रियों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज, सफर बन गया यादगार