निशांत राजपूत, सिवनी। वृद्धजन दिवस पर जिले की सबसे बुजुर्ग महिला माई के नाम से पहचाने जाने वाली शांति बाई पांडेय निवासी एकता कालोनी के घर पहुंचकर कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग ने शाल, श्रीफल और माला पहनाकर उनका सम्मान किया। माई के पैर छूकर उन्होंने उनसे आशीर्वाद भी लिया।
इस दौरान कलेक्टर ने उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और उनसे पारिवारिक बातचीत भी की। बुजुर्ग माई ने हंसते हुए सहजता के साथ जवाब दिया। उन्होंने कलेक्टर से बच्चों के बारे में पूछा और उन्हें अच्छे से पढ़ाने के लिए कहा। वहीं बुजुर्ग माई ने अपने बेटे बहू की जमकर तारीफ की। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि उनके बेटे बहू उनका बहुत ख्याल रखते हैं साथ ही उनकी खूब सेवा करते हैं।
दरअसल निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग, एसडीएम अंकुर मेश्राम, जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल, उत्कृष्ट विद्यालय के प्रचार महेश गौतम, वरिष्ठ व्याख्याता एसके सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में सिवनी जिले की सबसे बुजुर्ग महिला शांति बाई पांडेय का सम्मान करने पहुंचे थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक