रायपुर. राजधानी पुलिस ने दो ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो olx में अलग-अलग सामानों की बिक्री करने का फर्जी विज्ञापन देकर लोगों से संपर्क बनाते थे और उन्हें ठगी का शिकार भी बनाते थे. अब तक देश भर में सैकड़ों लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं. आरोपी लोगों को विश्ववास दिलाने के लिए खुद को आर्मी मैन बताकर उन्हें आर्मी के जवान का फोटो व कैंटीन कार्ड भेजता था. olx में अलग-अलग नामों से 50 से अधिक आईडी बना रखें है. इतना ही नहीं ये दोनों छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित बिलासपुर, बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव एवं महासमुंद में भी इसी तरह की ठगी कर चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक मामला सिविल लाईन थाने इलाके का है. पीड़ित भूपेन्द्र साहू ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने olx में कार का विज्ञापन देखकर उसे खरीदने के लिए संपर्क करता है. जिससे आरोपी धीरे-धीरे सिक्यूरिटी चार्ज और एडवांस के रूप में 1 लाख 67 हजार 415 रुपए खाते में ले चुके थे. तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ. और वह पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और धीरे-धीरे आरोपियों तक जा पहुंची. राजस्थान और हरियाणा रवाना होकर दो युवकों को पकड़कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने ठगी करना स्वीकार कर लिया.
जिसके बाद पुलिस ने हरियाणा से रहीस और राजस्थान से अब्बास को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 7 हजार रुपए नगद, 1 पासबुक, 1 एटीएम कार्ड और 2 नग मोबाईल फोन जब्त किया है. आरोपियों ने बताया कि ठगी के लिए गांव के लोगों से 20 प्रतिशत कमीशन में किराए पर बैंक खाता लेते थे.