OLX Deal: जयपुर. शहर में टेस्ट ड्राइव के बहाने एक बदमाश कार चोरी कर ले गया. कार को बेचने के लिए ऑनर ने ओएलएक्स पर डिटेल डाली थी. खरीदने के बहाने घर आया चोर मालिक की आंखों के सामने कार चुरा ले गया. इस पर सांगानेर थाने में पीड़िता ने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

एसआई गोपाल ने बताया कि सेक्टर-5 प्रताप नगर निवासी रीता कुमारी ने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उनकी कार पति के नाम पर रजिस्टर्ड है. कार बेचने के लिए ओएलएक्स पर डिटेल डाली थी.
इसके बाद कार खरीदने के लिए एक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट किया और कार खरीदने के लिए देखने आने की इच्छा जताई. इसके बाद खरीदने के लिए कार देखने वह व्यक्ति घर आया. कार देखने के बाद टेस्ट ड्राइव के लिए चाबी मांगी. चाबी देने पर टेस्ट ड्राइव के बहाने वह कार चुरा ले गया. काफी समय तक वापस नहीं आने पर मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट का प्रयास करने पर वह बंद मिला. लम्बे इंतजार के बाद कार चोरी की सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस चोरी गई कार व चोर की तलाश कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- CG Crime News : जंगल में खूनी वारदात! बुजुर्ग का मिला गर्दन कटा शव, गाय चराने निकला था
- राज ठाकरे का ‘सत्यानाश’: महाराष्ट्र निगम चुनाव में 22 शहरों में नहीं खुला खाता, मुंबई में दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाई मनसे, ‘मराठी मानुस’ का एजेंडा चलाने वाले को मराठियों ने ही नकारा
- पटना: नितिन नबीन के दही-चूड़ा भोज में सियासी जमावड़ा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पहुंचे NDA के कई दिग्गज
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे ‘राडा ऑटो एक्सपो 2026’ का भव्य शुभारंभ, रोड टैक्स में मिलेगी 50% की छूट
- SECL खदान में बड़ा हादसा, हाइड्रोलिक सिलेंडर फटने से एक मजदूर की मौत, दो गंभीर

