![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
OLX Deal: जयपुर. शहर में टेस्ट ड्राइव के बहाने एक बदमाश कार चोरी कर ले गया. कार को बेचने के लिए ऑनर ने ओएलएक्स पर डिटेल डाली थी. खरीदने के बहाने घर आया चोर मालिक की आंखों के सामने कार चुरा ले गया. इस पर सांगानेर थाने में पीड़िता ने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/10/olx.jpg)
एसआई गोपाल ने बताया कि सेक्टर-5 प्रताप नगर निवासी रीता कुमारी ने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उनकी कार पति के नाम पर रजिस्टर्ड है. कार बेचने के लिए ओएलएक्स पर डिटेल डाली थी.
इसके बाद कार खरीदने के लिए एक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट किया और कार खरीदने के लिए देखने आने की इच्छा जताई. इसके बाद खरीदने के लिए कार देखने वह व्यक्ति घर आया. कार देखने के बाद टेस्ट ड्राइव के लिए चाबी मांगी. चाबी देने पर टेस्ट ड्राइव के बहाने वह कार चुरा ले गया. काफी समय तक वापस नहीं आने पर मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट का प्रयास करने पर वह बंद मिला. लम्बे इंतजार के बाद कार चोरी की सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस चोरी गई कार व चोर की तलाश कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- IIT JEE MAINS 2025: माजिद हुसैन बने MP टॉपर, 99.99 परसेंटाइल किए हासिल, माता-पिता और संस्था को दिया सफलता का श्रेय
- यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वालों की होगी जेब ढीली, ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान की तैयार की लिस्ट
- खनिज संपदा में आत्मनिर्भरता बनाए रखने रखने सीएस ने दिए निर्देश, Critical Mineral के अनुसंधान के लिए राज्य सरकार और IIT रुड़की के बीच हुई चर्चा
- MP Board Exam 2025: अब 90% से अधिक अंक वाले परीक्षार्थियों का दोबारा होगा मूल्यांकन, शून्य से एक नंबर वालों की भी होगी जांच, जानें शिक्षा विभाग का नया फॉर्मूला
- Bihar News: सांसद प्रियंका गांधी को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी अपनी प्रतिक्रिया