OLX Deal: जयपुर. शहर में टेस्ट ड्राइव के बहाने एक बदमाश कार चोरी कर ले गया. कार को बेचने के लिए ऑनर ने ओएलएक्स पर डिटेल डाली थी. खरीदने के बहाने घर आया चोर मालिक की आंखों के सामने कार चुरा ले गया. इस पर सांगानेर थाने में पीड़िता ने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
एसआई गोपाल ने बताया कि सेक्टर-5 प्रताप नगर निवासी रीता कुमारी ने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उनकी कार पति के नाम पर रजिस्टर्ड है. कार बेचने के लिए ओएलएक्स पर डिटेल डाली थी.
इसके बाद कार खरीदने के लिए एक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट किया और कार खरीदने के लिए देखने आने की इच्छा जताई. इसके बाद खरीदने के लिए कार देखने वह व्यक्ति घर आया. कार देखने के बाद टेस्ट ड्राइव के लिए चाबी मांगी. चाबी देने पर टेस्ट ड्राइव के बहाने वह कार चुरा ले गया. काफी समय तक वापस नहीं आने पर मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट का प्रयास करने पर वह बंद मिला. लम्बे इंतजार के बाद कार चोरी की सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस चोरी गई कार व चोर की तलाश कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- महाकाल की शरण में अभिनेत्री रिमी सेन: बाबा के दर्शन कर नंदी हाल में लगाया ध्यान, शिव साधना में दिखीं लीन
- IIITM कॉलेज के प्रोफेसर की कार पर फायरिंग: गाड़ी टकराने की बात पर की पत्थरबाजी, CCTV फुटेज आया सामने
- वर्ष 2025 में बुध की कृपा से 5 मूलांक वाले व्यापारी होंगे मालामाल, जानिए क्या कहते हैं वास्तु विशेषज्ञ नाज़ रिज़वी
- Indore MIC Meeting: नदियों को साफ करने खर्च होंगे 500 करोड़ रुपए, इन 4 जगहों पर लगेंगे STP प्लांट, साल की पहली बैठक में 7 से अधिक प्रस्ताव पर लगी मुहर
- पंजाब में बारिश और कोहरे का कोहराम… ट्रेन और फ्लाइट रद्द