सदफ हामिद, भोपाल। टोक्यो ओलिंपिक में ब्रांज मेडल जीतनेवाली इंडियन हॉकी टीम के मिडफील्डर विवेक सागर भोपाल लौट आए. जहां उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. स्वागत करने के लिए खुद प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एयरपोर्ट पर मौजूद थीं. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विवेक सागर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. शिवराज सरकार ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर को डीएसपी बनाएगी.
टोक्यो ऑलंपिक में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team Player) ब्रॉन्ज मेडल जीता है. जिसमें विवेक सागर ने भी खेल दौरान एक गोल दागा था. टीम की शानदार जीत के बाद सीएम शिवराज सिंह ने विवेक सागर को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि भी दी है. सीएम शिवराज सिंह ने आज उन्हें मिंटो हॉल में सम्मानित किया. इससे पहले सीएम ने विवेक के साथ स्मार्ट सिटी में पौधारोपण किया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश के साथ मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है. अपनी मेहनत परिश्रम संकल्प के बलबूते हॉकी के पुनर्जागरण का काम किया. उन्होंने कहा कि ये पदक नहीं, हॉकी का पुनर्जागरण है. 21 साल की उम्र में नाम रोशन किया है. विवेक सागर होशंगाबाद जिले के चगौन पिपरिया के रहने वाले हैं.
सीएम शिवराज सिंह ने मिंटो हॉल में संबोधित करते हुए कहा कि यशोधरा जी को खेल विभाग का अंगूठी में नगीना जैसा उनका विभाग बताया. शिवराज सिंह ने कहा कि भारत की हॉकी टीम ने यह मेडल नहीं जीता है, बल्कि हॉकी का पुनर्जन्म हुआ है. भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. खेल में भले ही हार गई हो लेकिन देश का दिल जीत लिया है.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आने वाले समय में महिला और पुरुष हॉकी टीम एक स्वर्णिम इतिहास रचेगी. हम खिलाड़ियों के लिए व्यवस्थाएं भी करेंगे. हर राज्य यह तय कर लें कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं बच्चों के माता-पिता के कहना चाहूंगा कि बच्चों में टैलेंट हहै तो बच्चों को पढ़ने के साख खेलने से रोकना नहीं.
बता दें कि कार्यक्रम में विवेक सागर की मां सहित उनका पूरा परिवार भी शामिल हुआ. जहां कार्यक्रम मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रणाम किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि विवेक की मां की जहां इच्छा होगी वहां उन्हें राज्य सरकार आवास प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को तराशने के लिए जो भी राशि खर्च होगी वह राज्य सरकार खर्च करेगी. मध्यप्रदेश की धरती से जो खिलाड़ी निकल रहे हैं हम उन्हें और निकाले. ऐसे खिलाड़ियों के विकास में कोई वादा नहीं आने दी जाएगी. जिद, जुनून, जज्बा और संकल्प है तो दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसे पाया नहीं जा सकता.
वहीं कार्यक्रम में विवेक सागर ने कहा थैक्यू शिवराज मामा. हमारे मामाजी मेरे टीम मेट्स भी हम को बोलते है कि आपके इतने अच्छे सीएम हैं, जो स्पोर्टस के लिए इतना आगे आ रहे हैं. विवेक ने ये भी कहा कि यह काफी मुझे गर्व महसूस होता है कि शिवराज सर यहां पर हैं, थैंक यू सर, थैंक यू सो मच.
इसे भी पढ़ें ः नाबालिग बेटे ने देख ली थी रासलीला, प्रेमी के साथ मिलकर कलयुगी मां ने कर दी हत्या
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक