एक बार फिर ओम बिरला लोकसभा स्पीकर के होंगे. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान लोकसभा स्पीकर रहे ओम बिरला आज फिर से नामांकन दाखिल करेंगे. उन्हें सर्वसम्मति से लोकसभा स्पीकर के लिए चुना जाना है. वे 11:30 बजे नामांकन दाखिल करेंगे.

कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी TMC और DMK समेत सभी विपक्षी दलों ने उनके नाम पर सहमति जताई है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि सत्ता पक्ष ने भी डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देने पर सहमति जता दी है. इससे पहले विपक्ष ने कहा था कि यदि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को नहीं मिला तो हम स्पीकर के लिए अपना कैंडिडेट उतारेंगे.

ओम बिरला सुबह 11:30 बजे NDA कैंडिडेट के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे. उनके साथ BJP, JDU और TDP के कई सीनियर नेता नामांकन में जा सकते हैं. इस बीच राहुल गांधी ने मांग उठाई है कि हम पूरा समर्थन देंगे, यदि विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलता है. राहुल गांधी ने कहा कि राजनाथ सिंह का कल शाम को मल्लिकार्जुन खरगे के पास फोन आया था. इस पर हमारी ओर से यह प्रस्ताव रखा गया था. इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हम आपको कॉल रिटर्न करेंगे, लेकिन अब तक उनकी ओर से कुछ कहा नहीं गया है.

राहुल गांधी और अखिलेश यादव की मांग- हमें डिप्टी स्पीकर का पद चाहिए

सूत्रों का कहना है कि ओम बिरला के नाम पर पूरी सहमति बन गई है. अब जल्दी ही विपक्षी दलों से इसे लेकर संपर्क साधा जाएगा. राहुल गांधी के अलावा अखिलेश यादव ने भी मांग की है कि डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो किसी विवाद की जरूरत ही नहीं है. बता दें कि ओम बिरला ने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई सीनियर मंत्री मौजूद थे. अब कुछ ही देर में ओम बिरला नामांकन दाखिल करने जाएंगे. लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव की तारीख 26 जून तय की गई थी, लेकिन आम सहमति बनने के चलते वह नामांकन दाखिल करते ही स्पीकर चुन लिए जाएंगे.